19 अगस्त 2023 को यूफोरिया के अंतर्गत कला एवं सांस्कृतिक कार्यकर्मो पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के इस मंच पर अनेक विद्यालयों से आए प्रतिभागियों को देखकर विभिन्नता में एकता का आभास प्रदर्शित हो रहा था l यूफोरिया, विद्यालय के छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने एवं प्रतिस्पर्धा की भावना सिखाने का एक उच्चतम माध्यम है l
इस कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे डांस डिलाइट, ऑरिगेमी चैलेंज, मॉडलिंग आदिl कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री बॉबी कैश थे l प्रतिभा के धनी बॉबी कैश गायक, गीतकार, गिटार वादक और संगीतकार हैं जिन्होंने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई l यूफोरिया के विभिन्न आयोजनों के निर्णायक श्री विनय चानना, शिवानी रावत, श्री विशाल शोध, प्रतिभा श्रीवास्तव, अंजलि रावत, सुचित एवं हर्षित थे l
प्रतियोगिता में 20 विद्यालयों ने भाग लिया l मुख्य अतिथि एवं निर्णायको ने यूफोरिया में प्रदर्शित प्रतिभा के स्तर को सराहा और कहा कि युवाओं को उच्च स्तर की उपलब्धि हासिल करने के लिए ऐसे मंच की आवश्यकता हैl साथ ही साथ उन्होंने प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बधाई दी l आज के मुख्य अतिथि श्री बॉबी कैश ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी दर्शकों का मन मोह लिया।आज का यूफोरिया , विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो की अनूठी प्रस्तुति थी, जिसने सभी दर्शकों को अभिभूत कर दिया। 'यूफोरिया' ओवरऑल चैंपियन का खिताब टोंस ब्रिज ने जीताl अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री दिलीप जॉर्ज ने यूफोरिया 2023 में सक्रिय भागीदारी के लिए सभी छात्रों, शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।