विद्यालयी शिक्षा की गुणवत्ता एवं शिक्षकों के समुचित समायोजन एवं उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार का ऐतिहासिक फैसला!!
महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा / राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उत्तराखण्ड के आदेश दिनांक 09 जुलाई 2022 के क्रम में हरियाणा राज्य में शिक्षकों के स्थानान्तरण में की जा रही प्रक्रिया के अनुरूप उत्तराखण्ड राज्य में भी शिक्षकों की स्थानान्तरण प्रक्रिया हेतु नीति तैयार की जानी है। इस हेतु निम्नवत समिति का गठन किया गया है!! विदित हो कि उत्तराखंड की भौगोलिक संरचना को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में सभी विषयों के शिक्षकों की योग्यता एवं उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु यह बहुत जरूरी समझा जा रहा था कि जहां जिन शिक्षकों की अधिक आवश्यकता है उनकी योग्यता एवं उपलब्धता को वहीं पर उपयोग में लाया जाए। इस निर्णय को निकट भविष्य में स्कूली बच्चों के लिए बहुत लाभकारी निर्णय माना जाएगा!!