आज वार्ड नम्बर 75 लोहियानगर मेहबूब कॉलोनी मैं बून फाउंडेशन वरदान संस्थान व सहजाद अंसारी जी के सहयोग से नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया व जो लोग वार्ड नम्बर 75 लोहियानगर मैं नशे का कारोबार कर रहे है उनके खिलाफ मीडिया के माध्यम से पुलिस प्रशासन से मांग की गई कि उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।
संस्थान द्वारा क्षेत्रवाशियो को नशा करने से हो रहे नुकसान व आदि बातो की जानकारी दी गयी। इस मौके पर रबी हसन जी, सहजाद अंसारी जी, परवेज अंसारी जी, सोनू खान जी, मोनू अंसारी जी, अब्दुल समद जी, अमज़द खान जी आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
मोके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के पूर्व सचिव और सामाजिक कार्यकर्त्ता फारूक राव भी मौजूद रहें, मिडिया से बात करते हुए राव ने बताया "छेत्र में नशे की समस्या तेज़ी से भड़ रही है जिसके चलते यह नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया।"
Tags
Social Cause