आर्यन छात्र संगठन द्वारा ISBT मलिन बस्ती में वस्त्र कैंप का आयोजन | Good reads

दिनाक 03 दिसंबर 2022 को आर्यन छात्र संगठन, उत्तराखंड द्वारा हरिद्वार बायपास रोड़, देहरादून स्थित "कबाड़ी बाज़ार मलिन बस्ती" में वस्त्र वितरण कैंप का आयोजन किया गया।

इस कैंप को सफल बनाने के लिए संगठन से जुड़े छात्रों ने DAV PG कॉलेज, DBS PG कॉलेज व SGRR PG कॉलेज में कलेक्शन कैंप के माध्यम से कपड़ों को अकात्रित किया, उनको छाठकर व धोकर तैयार किया। आर्यन छात्र संगठन पिछले कई वर्षों से ऐसे सुकार्य PG कॉलेजों में करता आरहा है।
इस मौके पर फारूक राव, सौरव चंद्र, सहजाद अंसारी, अब्दुल समद, अनिरुद सिंह बिष्ट, हिमांशु, ब्रिज मोहन, गीता नेगी, विपाशा, आफरीन, अर्पिता, प्रीति, आयुष आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post