दिनांक 12 एवं 13 फ़रवरी 2024
जौनसार बाबर क्षेत्र के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सहिया कालसी ब्लॉक देहरादून में प्रधानाचार्या सुश्री कनक लता के मार्गदर्शन में कैरियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस, सरस्वती पूजा !! चुनाव का पर्व देश का गर्व !! थीम पर ELC कार्यक्रम एवं विद्यालय की फेयरवेल एवं गुड़ लक पार्टी का आयोजन किया गया | अनुभवी काउंसलिंग एक्सपर्ट्स श्री हनुमंत औली एवं सपना गैरौला को विद्यालय में बुलाकर छात्राओं का मार्गदर्शन करवाया गया | जन जागरण हेतु 100% मतदान के लिए मतदान इस हेतु जागरूकता अभियान में सहभागिता की गई | विद्यालय की कक्षा 12B की छात्राओं एवं कक्षा अध्यापिका श्रीमती सारिका सिंह द्वारा विद्यालय के नव निर्मित भवन हेतु सुंदर घड़ी दान में दी गई और विद्यालय हित में सदैव बनें रहने का प्रण किया गया | विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री कनक लता द्वारा विद्यालय के संचालन में अभूतपूर्व योगदान देते हुए, इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर जोर देते हुए सभी सहयोगी शिक्षिकाओं का एवं विद्यालय कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए अपने विद्यालय को समाज में प्रतिष्ठित स्थान दिलाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया |