पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा देहरादून नैशनल अकेदमी आफ़ डिफेंस कैंपस उद्घाटन

सेना में जाकर देश सेवा करें युवा : त्रिवेंद्र
डोईवाला: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देश सेवा के लिए सबसे उपयुक्त कम सेवा में जाकर काम करना है उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं के प्रहरियों की सजगता से ही आमजन आराम की नींद लेते हैं | 
बृहस्पतिवार को छिददरवाला स्थित ब्रेन डिस्कवरी स्कूल परिसर में सैन्य क्षेत्र की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली देहरादून नेशनल अकैडमी आफ डिफेंस की कैंपस का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि युवा वर्ग सेवा में जाकर देश सेवा का जज्बा रखते हैं ऐसे में इस तरह की अकैडमी आने वाली पीढ़ी को उचित मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान करती है उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं के लिए ऐसा संस्थान उन्हें सी तक पहुंचने में कारगर भूमिका निभाएगा इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत कर्नल सुनील कोटनाला ने  कहा कि सेना हमेशा से गैर राजनीतिक रही है | युवाओं को सैन्य क्षेत्र में आगे बढ़कर अपना करियर बनाने से लेकर देश सेवा का भी मौका मिलता है संस्थान के निदेशक दर्शन सिंह रावत द्वारा DNA Defence की स्थापना 2018 में की गई जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में देश के लिए सैन्य सेवाओं के लिए मानसिक एवं शारीरिक तौर पर तैयार करना है | अकादमी प्रमुख एवं गणित के मुख्य प्रवक्ता श्री मनोज कुमार ने बताया कि ग्रामीण परिवेश में तमाम प्रतिभाएं है सिर्फ उनको सही मार्गदर्शन एवं उचित दिशा और दशा प्रदान करने की जरूरत होती है | अकादमी के विशेषज्ञ उन्हें सेवा की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दक्ष करेंगे एवं एस एस बी ग्राउंड में रिटायर्ड आर्मी के अफसर उन्हें पूरी तरह की शारीरिक बौद्धिक ट्रेनिंग देंगे उन्होंने अकादमी की गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला |कार्यक्रम का संचालन अकादमी की एस एस बी  एवं अंग्रेजी प्रवक्ता श्रीमती मोनिका गुरूंग द्वारा किया गया | कार्यक्रम में पूर्व सैनिक लेफ्टिनेंट यशवीर चौहान,  सूबेदार मेजर सूरवीर सिंह  हवलदार जगदीश सेमवाल सूबेदार मनवर सिंह,  सूबेदार महिपाल सिंह पुंडीर आदि को शाल एवं श्रुति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |  कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी समाजसेवी राजन गोयल, विक्रम सिंह नेगी विनय कंडवाल, चंद्रभान, पंकज शर्मा, मनीष यादव आदि उपस्थित थे | 

Post a Comment

Previous Post Next Post