डीएनए डिफेंस कैंपस में कर्नल सुनील कोटनाला द्वारा एसएसवीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के लिए डिफेंस करियर काउंसलिंग
दिनांक: 19/10/2024
तमिलनाडु स्थित श्री सरस्वती विद्याह मंडीर (SSVM) ग्रुप ऑफ स्कूल्स के छात्रों के लिए उत्तराखंड में डीएनए डिफेंस कैंपस में कर्नल सुनील कोटनाला द्वारा एक विशेष डिफेंस करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस शैक्षिक दौरे के दौरान, कर्नल सुनील कोटनाला ने छात्रों को डिफेंस में करियर बनाने के अवसरों और उनके महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों को यह समझाया कि कैसे वे स्कूल के साथ-साथ डिफेंस सेवाओं में भी एक सफल करियर बना सकते हैं।
डीएनए डिफेंस का मुख्य उद्देश्य भारत के बच्चों को डिफेंस सेवाओं में एक बेहतर करियर बनाने के लिए सही मार्गदर्शन और काउंसलिंग प्रदान करना है। इस सत्र के माध्यम से, छात्रों को न केवल डिफेंस करियर के अवसरों के बारे में जानकारी मिली, बल्कि उन्हें इस क्षेत्र में आवश्यक कौशल और समर्पण के महत्व के बारे में भी बताया गया।
एसएसवीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स, जो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्ध है, के छात्र इस शैक्षिक दौरे पर उत्तराखंड आए थे।